हर बार मिलेगा 'कन्फर्म तत्काल टिकट'! 3 जुगाड़ू ट्रिक्स से बदलें बुकिंग का तरीका, 100 फीसदी होंगे सफल
हर बार मिलेगा 'कन्फर्म तत्काल टिकट'! 3 जुगाड़ू ट्रिक्स से बदलें बुकिंग का तरीका, 100 फीसदी होंगे सफल
हर बार मिलेगा 'कन्फर्म तत्काल टिकट'! 3 जुगाड़ू ट्रिक्स से बदलें बुकिंग का तरीका, 100 फीसदी होंगे सफल/p>
ट्रेनों में तत्काल कोटे के तहत मिलने वाली सीटों की संख्या सीमित होती है इसलिए कन्फर्म टिकट मिलने की संभावना कम रहती है. ज्यादातर समय IRCTC की वेबसाइट/p>
हाइलाइट्स/p>
तत्काल टिकट बुक कराने से पहले मास्टर लिस्ट बनाकर तैयार रखें. ओटीपी रहित पेमेंट गेटवे जैसे रेलवे वॉलेट और यूपीआई से भुगतान करें. हमेशा बुकिंग विंडो के खुलने से 5 मिनट पहले IRCTC साइट पर लॉगिन करें./p>
/p>
/p>
Railway Knowledge: ट्रेन में तत्काल कोटे से सीट बुक कराने की बात आते ही लोगों के पसीने छूट जाते हैं क्योंकि रेलवे काउंटर पर भीड़ होती है तो IRCTC की वेबसाइट से बुकिंग कराने कन्फर्म टिकट मिलना असंभव-सा होता है. सुबह 10 और 11 बजे जैसे एसी व स्लीपर क्लास के लिए तत्काल टिकटों के लिए बुकिंग विंडो खुलती है तो महज 5-10 मिनट के अंदर सारे टिकट बिक जाते हैं और वेटिंग दिखने लगती है. तत्काल टिकट की हालत एक अनार सौ बीमार की तरह है. क्योंकि सीटें लिमिटेड होती है और बुकिंग कराने वाले यात्रियों की संख्या असीमित होती है./p>
/p>